कोलकाता, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के बीच एकता बनाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले सप्ताह नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती है।
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने आज बताया कि पार्टी सुप्रीमो सुश्री बनर्जी के दिल्ली जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि तृणमूल प्रमुख 15 या 16 मई को राजधानी दिल्ली जा सकती हैं जहां राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है।