कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक बार फिर हमला करते हुए आज कहा कि राष्ट्र के नाम संबोधन की आड़ में वह अपना श्स्वार्थी निजी एजेंडा पूरा कर रहे हैं ।
सुश्री बनर्जी ने ट्वीट में कहाएष् हृदयहीनए आधारहीन भाषण। एक सौ बारह से अधिक लोगों की कतारों में मृत्यु हुईए लेकिन वह उन्हें श्रद्धांजलि देना भूल गये । राष्ट्र के नाम संबोधन की आड़ में वह ले रहे हैं राजनीतिक बदला । ष्
उन्होंने कहाएष् मोदी बाबू कुछ कर दिखाने के लिए 50 दिन चाहते थे लेकिन वह असफल रहे । वह बुरी तरह नाकाम रहे । प्रधानमंत्री शुद्धीकरण के नाम पर देश को चला रहे हैं लेकिन उनका बुद्धिहरण हो गया है । राष्ट्र के नाम संबोधन बजट भाषण हो गया ।
उन्होंने कहाएष् काला धन समाप्त करने के नाम पर वित्तीय आपातकाल चल रहा है । बैंकों में धन उपलब्ध नहीं हो रहा है। समस्याओं के समाधान के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं। वादे टूट गये हैंए वादे धराशायी हो गये हैं । लोग भिखारी नहीं हैं । आम आदमी के वित्तीय अधिकार छीन लिये गये हैं । डिमोनीटाइजेशन समापत हुई हैए डिमोदीटाइजेशन शुरू हुई है । वर्ष 2017 डिमोनीटाइजेशन के रूप में याद किया जायेगा ।ष्