Breaking News

कोरोना वायरस के चलते इन रोगियों को मिलेगी एक महीने की फ्री दवा

जयपुर, राजस्थान में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को देखते हुए राज्य के सभी टीबी रोगियों को एक महीने की दवा निःशुल्क मुहैया कराई जाएगी।

राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ विनोद गर्ग ने रविवार को बताया कि वैश्विक महामारी के कारण टीबी रोगियों को दवा प्राप्त करने में हो रही असुविधा को दूर करने के लिए इस बार एक महीने की दवा तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दवा एकमुश्त दी जायेगी, चाहे वह रोगी कार्यक्रम में पंजीकृत हो या नहीं। इस सम्बन्ध में सभी जिलों के टीबी अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।

डॉ गर्ग ने बताया कि सरकार की इस पहल से टीबी रोगियों के उपचार में आ रहा व्यवधान दूर हो पाएगा और रोगी नियमित रूप से दवा सेवन कर सकेगा।