Breaking News

रोनाल्डो के टैक्स धोखाधड़ी मामले की जांच कर रहे हैं पुर्तगाली अधिकारी

लिस्बन,  पुर्तगाल का राजस्व प्राधिकरण क्लबों और फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा कथित कर धोखाधड़ी के मामलों की जांच कर रहा है। इनमें पुर्तगाल और रियल मेड्रिड के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से संबंधित कर धोखाधड़ी का मामला भी शामिल है।   रोनाल्डो पर स्पेन के अधिकारियों ने 2011 से 2014 के दौरान 1.68 करोड़ डॉलर की कर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। लेकिन, रोनाल्डो ने इसे गलत बताया है।

मेड्रिड में अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया है कि रोनाल्डो ने वर्जन आईलैंड की एक फर्जी कंपनी की आड़ में अपनी असली कमाई की बात स्पेन के कर विभाग से छुपाई। कई फुटबाल खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक विधि कंपनी गेस्टीफुटे ने कहा कि रोनाल्डो ने अपने करों का भुगतान किया है। रोनाल्डो ने भी संवाददाताओं से कहा कि उनके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। रियल क्लब का कहना है कि उसे अपने खिलाड़ी पर पूरा यकीन है।