लखनऊ ने रचा इतिहास, चार दिन में हुआ 100 फीसदी प्लेसमेंट-आईआईएम

iimलखनऊ, भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनउ  एक बार फिर अपने शत प्रतिशत विद्यार्थियों को नौकरी दिलवाने में कामयाब रहा है। यह सफलता महज तीन दिन के अंदर हासिल की गयी है। आईआईएम-एल के एक अधिकारी ने बताया कि संस्थान ने अपने 31वें बैच के 435 छात्र-छात्राओं का मात्र तीन दिनों के रिकार्ड समय में प्लेसमेंट कराया है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती अभियान में 170 से ज्यादा देशी तथा विदेशी कम्पनियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें एमार, मैकिनसे एंड कम्पनी, ओ3 कैपिटल तथा बोस्टन कन्सल्टिंग ग्रुप भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि इन कम्पनियों की शिरकत से यह भी पता लगता है कि आईआईएम-एल का दर्जा कितना ऊंचा है।

Related Articles

Back to top button