Breaking News

लखनऊ में हुआ बड़ा हादसा….

लखनऊ,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगराम थाना क्षेत्र के समेसी में बारातियों को लेकर आ रहा एक वाहन नहर में जा गिरा है. इस गाड़ी में कुल 29 बा‍राती सवार थे. आसपास के लोगों की मदद से 22 बारातियों को किसी तरह सही सलामत बाहर निकाल लिया गया लेकिन 7 बारातियों की अभी भी नहर में तलाश की जा रही है.

अब यहां पर भी मिलेगा पेट्रोल-डीजल…

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मोदी सरकार ने किया ये बड़ा बदलाव…

सुबह के करीब तीन बजे जब बारातियों को लेकर लौट रही महिंद्रा पिकअप गाड़ी इंदिरा नहर में गिरी तो हड़कंप मच गया. अचानक हुए शोर के कारण आसपास के लोग भी जाग गए और मदद के लिए आ गए. हालांकि हादसे की सूचना पर बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

मोदी सरकार ने इन लोगो को दिया ये बड़ा तोहफा….

मोबाइल चोरी करना अब आसान नहीं,चोर को लगेगा जोर का ‘झटका’

पुलिस के मुताबिक राम बहादुर पुत्र स्वर्गीय रामपाल निवासी सराय पांडेय थाना लोनिकटरा जनपद बाराबंकी अपने रिश्तेदार सूर्यपाल पुत्र स्वर्गीय महादेव निवासी पटवा खेड़ा थाना नगराम, लखनऊ के लड़के की शादी में आए थे. शादी में सम्मिलित होने के बाद डाला नंबर यूपी 32 एलएन 2608 से 19 जून 2019 की रात्रि को वापस लौट रहे थे. तभी करीब 2:30 बजे महिंद्रा पिकअप पटवाखेड़ा पगडण्डी के पास इंदिरा नहर में अनियंत्रित होकर गिर गई. महिंद्रा पिकप में कुल 29 लोग सवार थे जिसमें 22 लोग निकाल लिए गए हैं. बाकी 7 लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है.

इस तारीख से पहले नहीं खुलेंगे एक भी स्कूल…

अब पेड़-पौधों का मांस खाएंगे लोग, जानवर के मीट जैसा होगा स्वाद

सचिन उम्र 6 वर्ष पुत्र बाबूलाल, सनी उम्र 5 वर्ष पुत्र इंद्र कुमार, साजन उम्र करीब 8 वर्ष पुत्र आसाराम, सौरभ उम्र 8 वर्ष पुत्र तेज नारायण निवासीगण ग्राम सराय पांडे थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी, मानसी उम्र 4 वर्ष पुत्री राजू निवासी कुटिया खेड़ा थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी, अमन उम्र 9 वर्ष पुत्र राम प्रकाश निवासी हरदोईया थाना नगराम लखनऊ और मनीषा उम्र 4 वर्ष पुत्री राम बहादुर निवासी सराय पांडे थाना लोनी कटरा लखनऊ.

कुत्ता समझकर पाल रही थी ये महिला,असल में निकला ये जानवर….

दुनिया में आ गया है एलियन,सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद…