लड़की को अगवा करने आए आरोपियों ने पिता को मारी गोली,मौत

बदायूँ, उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कोतवाली दातागंज क्षेत्र में एक गांव में लड़की को अगवा करने पहुंचे शोहदों ने विरोध करने पर लड़की के पिता को गोली मार दी जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।

पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक सुधीर के भाई राजीव कुमार ने मंगलवार को बताया कि उसके भाई सुधीर (38) तथा नन्हे उर्फ सोमेंद्र आपस में मित्र थे। दोनों लोगों का साथ-साथ उठना बैठना और खाना पीना भी था। आरोप है कि सुरेंद्र उर्फ नन्हे अपने दोस्त सुधीर की नाबालिग किशोरी पर गलत नजर रखता था, आरोपी नन्हे सोमवार रात अपने दो दोस्तो के साथ लड़की को अगवा करने पहुंच गया। विरोध करने पर आरोपी सुरेंद्र उर्फ नन्हे ने सुधीर को गोली मारी दी। गोली जाकर पैर में लगी,जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टर का कहना है कि अधिक रक्त स्राव के चलते मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामूली कहासुनी पर सुधीर को उसके दोस्तों ने पैर में गोली मार दी। अधिक खून बह जाने के कारण सुधीर की मौत हो गई है। इस मामले में अभियुक्त सुरेंद्र और नन्हे को गिरफ्तार कर दिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को टीमें लगाई गई हैं जल्द आरोपी पकड़े जायेगे।

Related Articles

Back to top button