Breaking News

ललितपुर दुष्कर्म मामले में थानाध्यक्ष सहित सभी आरोपियों को जेल भेजा गया

ललितपुर, उत्तर प्रदेश में ललितपुर के पाली थाना क्षेत्र में एक तेरह वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद पुलिस थाने में भी थानाध्यक्ष द्वारा बलात्कार करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही बुधवार को गिरफ्तार किये गये पाली थाने के थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज सहित अन्य आरोपियों को अदालत में पेश करने पर सभी को जेल भेज दिया गया।

इस मामले में थाना पाली में एक महिला की तहरीर पर मंगलवार को मामला पंजीकृत कर छह लोगों काे आरोपी बनाया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, भानु भास्कर व पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, जोगेन्द्र कुमार ने पुलिस टीमें गठित कर सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था।

पुलिस ने बताया कि इस क्रम में तत्कालीन थाना प्रभारी थाना पाली तिलकधारी सरोज के अलावा पाली निवासी पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें चन्दन अहिरवार पुत्र पूरन अहिरवार, राजभान पुत्र दमाली अहिरवार, हरीशंकर पुत्र दयालू अहिरवार, महेन्द्र चौरसिया पुत्र जगन्नाथ चौरसिया, गुलाबबाई अहिरवार पत्नी दयालू अहिरवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आज स्थानीय अदालत में पेश किया। अदालत ने सरोज सहित सभी आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया है।