Breaking News

वाराणसी से पूर्व कांग्रेस सांसद ने थामा भाजपा का हाथ

नयी दिल्ली,  वाराणसी से पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश कुमार मिश्रा मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और इसके वरिष्ठ नेताओं रविशंकर प्रसाद और अनिल बलूनी की उपस्थिति में राजेश कुमार भगवा पार्टी में शामिल हुये।

भाजपा में शामिल होने के बाद श्री राजेश ने कहा, “यह सौभाग्य की बात है कि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी वाराणसी के सांसद हैं। मोदी जी ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है।” श्री मिश्रा 2004 से 2009 के बीच वाराणसी से सांसद रहे।

वह 2022 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए वाराणसी छावनी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भी थे।