लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने दिसंबर में माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने की इजाजत दी थी. फरवरी में ब्रिटेन के गृह विभाग ने भी माल्या के प्रत्यपर्ण की इजाजत दे दी. माल्या ने इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.
बता दें कि विजय माल्या 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉंड्रिंग मामले में भारत में वांछित है. माल्या 2016 में भारत से फरार हो गया था. सीबीआई और ईडी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिशों में लगी हुई हैं.