नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक अरब कोविड टीकाकरण की उपलब्धि में स्वदेशी वैक्सीन की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए आज कहा कि हमें वोकल फॉर लोकल को अपने व्यवहार में ढालना होगा ।
देश में एक अरब कोविड टीकाकरण की उपलब्धि के बाद राष्ट्र के नाम संबोधन में श्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि यह उपलब्धि स्वदेशी वैक्सीन के बल पर ही हासिल की गई है। उन्होंने कहा, “भारत का पूरा वैक्सीनेशन प्रोग्राम विज्ञान की कोख में जन्मा है, वैज्ञानिक आधारों पर पनपा है और वैज्ञानिक तरीकों से चारों दिशाओं में पहुंचा है।”
उन्होंने कहा कि हमें इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए दीपावली पर स्थानीय उत्पादों की खरीद पर जोर देना है और इसे अपने व्यवहार में लाना है।
उन्होंने कहा,“जैसे स्वच्छ भारत अभियान, एक जनआंदोलन है, वैसे ही भारत में बनी चीज खरीदना, भारतीयों द्वारा बनाई चीज खरीदना, वोकल फॉर लोकल होना, ये हमें व्यवहार में लाना ही होगा। मैं आपसे फिर ये कहूंगा कि हमें हर छोटी से छोटी चीज, जो मेड इन इंडिया हो, जिसे बनाने में किसी भारतवासी का पसीना बहा हो, उसे खरीदने पर जोर देना चाहिए। और ये सबके प्रयास से ही संभव होगा।”