Breaking News

शिक्षक दिवस पर रूस में प्रदर्शित होगी रानी मुखर्जी की हिचकी

मुंबई , अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म ‘ हिचकी ’ शिक्षक दिवस पर रूस में प्रदर्शित होगी।  सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म को रूसी भाषा में डब किया जाएगा और यह छह सितंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।

मल्होत्रा ने एक बयान में बताया कि ‘ हिचकी ’ एक वैश्विक फिल्म है और विदेशी क्षेत्रों में जो प्रतिक्रिया मिल रही है वह यह साबित कर रही है कि फिल्म का विषय बेहद प्रासंगिक है। यह बहुत खुशी की बात है कि अब ‘ हिचकी ’ रूस में प्रदर्शित होगी।

यह फिल्म अपनी मेहनत के बूते अपनी कमजोरी को मजबूती में बदलने का संदेश देती है। यशराज फिल्म का निर्माण मनीष शर्मा ने किया है। इस फिल्म की कहानी एक शिक्षिका की है जो टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित रहती है। शिक्षिका का किरदार रानी मुखजी ने अदा की है।