सनी लियोनी ने चंकी पांडेय को लेकर किया ऐसा खुलासा, जान कर हैरान रह जाएंगे

नयी दिल्ली, अभिनेत्री सनी लियोनी का सफर बहुत आसान नहीं रहा. पोर्न इंडस्‍ट्री को छोड़कर बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में एक अलग पहचान उनके लिए आसान नहीं था. सनी ने अपनी मेहनत से बालीवुड में जगह बनाई है और वे आज शाहरुख खान जैसे सुपरस्‍टार के साथ स्‍क्रीन शेयर कर रही हैं. हाल ही में इमरान हाशमी के साथ भी एक आइटम सॉन्‍ग में नजर आई हैं.

सनी लियोन आज इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा बन चुकी हैं. लेकिन एक ऐसा समय था जब बड़े स्टार्स उनके साथ स्टेज शेयर करना पसंद नहीं करते थे. सनी ने हाल ही में नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में अपने दिल का दर्द बयां किया.

नेहा ने जब सनी से पूछा, “आप ने एक बार कहा था कि अवॉर्ड शो में जब आपको स्टेज पर आना था और दूसरी महिला और एक्टर के साथ स्टेज शेयर करना था तो सब ने ही नो कह दिया, लेकिन एक बहुत ही नेक इंसान ने हां कहा. यह इंसान कौन था?”

इस पर सनी ने बताया कि उस वक्त चंकी पांडेय उनके साथ स्टेज पर आए थे. उन्होंने कहा, जब कोई इस फील्ड में नया-नया आता है तो ऐसा होता है, खास कर जब वह कुछ-कुछ मेरे जैसे बैकग्राउंड का हो, जिसके बारे में लोग अलग-अलग राय रखते हैं.

Related Articles

Back to top button