रामपुर , समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं।आजम खान अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। रामपुर में जिले के चार अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर उनके खिलाफ दर्ज मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उन पर एक और प्रथामिकी दर्ज हो गई है।
रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल किया है। सपा नेता पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के खिलाफ अमर्यादित एवं विवादित टिप्पणी की। रामपुर के टाण्डा पुलिस थाने में आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
एफआईआर के मुताबिक, आजम खान ने अपने भाषण में कहा कि ‘संवैधानिक कुर्सियों पर बैठे हुए लोग मुजरिम हैं। एक दिन सजायाफ्ता कल्याण सिंह को गवर्नर बना दिया गया।’ शिकायत के मुताबिक आजम खान ने योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की और उन्हें ‘नीच’ कहा।