Breaking News

सपा सरकार की विफलता छिपाने के लिए नाटक कर रही है-एम वैंकैया नायडू

m-venkaiah-naiduनयी दिल्ली , सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वैंकैया नायडू ने  मुलायम सिंह यादव के परिवार में झगड़े को समाजवादी पार्टी का राजनीतिक नाटक बताया है।  नायडू ने आज यहां उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम से संबंधित सवालों के जवाब में कहा कि राज्य में सपा का नाटक चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह सपा सरकार की विफलता छिपाने के लिए किया जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनने को लेकर श्री नायडू ने कहा कि सपा नेता न तो मिलकर बैठ सकते हैं और न मिलकर काम कर सकते हैं ।
उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश के लोगों ने कुशासन और सपा के भ्रष्‍टाचार को देख लिया है और वे बदलाव चाहते हैं। राज्‍य में भारतीय जनता पार्टी का जनाधार निरन्तर बढ़ रहा है और वह आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *