सलमान खान ने फुकरे वे गाना में पुलकित सम्राट की तारीफ की

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने फुकरे 3 के गाना फुकरे वे में पुलकित सम्राट के डांस की तारीफ की है।

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘फुकरे-3′ का पहला गाना फुकरे वे रिलीज हो गया है।’फुकरे 3’ के टाइटल सॉन्ग में पुलकित सम्राट ने जबरदस्त डांस किया है। सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में ‘फुकरे 3’ के इस सॉन्ग को शेयर किया है।इसके साथ ही सलमान खान ने लिखा है,पुलकित सम्राट बहुत लंबे अरसे से मैंने आपको इस तरह से डांस करते नहीं देखा है। ये वास्तव में काफी अच्छा है।

फुकरे 3 के लिए तुमको मेरा ओर से ढे़र सारी शुभकामनाएं।सलमान की इस इंस्टा स्टोरी को पुलकित सम्राट ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर कर लिखा,टाइगर की दहाड़ म्यूजिक की तरह मेरे कानों में गूंज रही है, ये शांत रहने का मौका नहीं है। ऐसा लग रहा है जैसे में चांद की सैर पर हूं, भाई आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।‘फुकरे-3’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button