Breaking News

सीबीएसई 10वीं के नतीजों में त्रिवेंद्रम अव्वल, दिल्ली पिछड़ी

नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  के शनिवार को घोषित पांच क्षेत्रों के 10वीं कक्षा के नतीजों में परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण होने में गत वर्ष के मुकाबले 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। त्रिवेंद्रम ने शीर्ष स्थान हासिल किया है जबकि दिल्ली काफी पीछे छूट गया है। सीबीएसई ने आज इलाहाबाद, चेन्नै, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम क्षेत्रों के लिए 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए।

इसके अलावा अजमेर, पटना, पंचकूला, गुवाहाटी और भुवनेश्वर क्षेत्रों का परिणाम घोषित होना शेष है। इस वर्ष 10वीं का पास प्रतिशत 90.95 पर रहा जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 96.21 प्रतिशत था। त्रिवेंद्रम 99.85 प्रतिशत परिणाम के साथ पहले स्थान पर है। 99.62 प्रतिशत के साथ चेन्नै दूसरे, 98.23 प्रतिशत के साथ इलाहाबाद तीसरे स्थान पर रहा, 97.27 प्रतिशत के साथ देहरादून चौथे स्थान पर जबकि दिल्ली रीजन काफी पीछे छूट गया।

दिल्ली में मात्र 78.09 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। यह पिछले साल के 91.06 प्रतिशत के मुकाबले 13 प्रतिशत कम है। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 9 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चली थीं। इसमें बोर्ड से मान्यता प्राप्त लगभग 16 हजार स्कूलों के 16,67,573 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।