साइकिल चलाने का प्रचलन बढ़ रहा,लामा बौद्ध भिक्षुओं में

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लामा बौद्ध भिक्षुओं द्वारा किराए पर साइकिल लेकर चलाने का प्रचलन बढ़ cycle है। प्रायः लामा लोग स्थानीय लोगों से एक सौ रुपये घंटे किराए पर साइकिल लेते हैं और बुद्ध मंदिर मार्ग पर चलाते हैं। इनका साइकिल चलाया जाना कुशीनगर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। ये बौद्ध भिक्षु प्रायः साइकिल चलाने में पूर्ण रूप से दक्ष नहीं होते। फिर भी गिरते-उठते साइकिल चलाते हैं। देहरादून से आए लामा लोगों ने बताया कि हमें स्थानीय लोग 1 सौ रुपये घंटे किराए पर साइकिल उपलब्ध कराते हैं। कुशीनगर की सड़कों पर साइकिल चलाना हमें काफी अच्छा लगता है। साइकिल चलाकर हम लोग दो संदेश देना चाहते हैं। पहला कि साइकिलिंग से पर्यावरण का नुकसान नहीं होगा। क्योंकि साइकिल में किसी प्रकार का ईंधन नहीं लगता तथा दूसरा कि साइकिलिंग करने से व्यक्ति अपेक्षाकृत चुस्त-दुरुस्त रहता है। लामा लोगों द्वारा साइकिल चलाया जाना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है।

Related Articles

Back to top button