Breaking News

सुषमा स्वराज का आश्वासन: विदेश में सभी भारतीय नागरिकों की करेंगे सुरक्षा

नई दिल्ली,  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को इस बात का आश्वस्न दिया है कि विदेश में रह रहे सिख समेत सभी भारतीय नागरिकों की मदद और सुरक्षा करेंगी। सुषमा का यह आश्वासन अमरिंदर के उस ट्वीट के बाद आया जिसमें उन्होंने विदेश में रह रहे सिख नागरिकों की सुरक्षा के लिए मदद मांगी है।

बेटी पैदा होने पर इस नेशनल प्लेयर को मिली ये सजा……….

हाल में ही अमेरिका में सिख नागरिक की हत्या कर दी गयी थी। विदेश मंत्री ने ट्वीट पर जवाब दिया है, मैंने राजदूत नवतेज एस सरना से बात की। हम विदेश में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पंजाब के नडाला गांव के निवासी 32 वर्षीय जगजीत सिंह की शुक्रवार को कैलिफोर्निया के मोडेस्टो शहर स्थित किराना के दुकान में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। जगजीत के परिवार का आरोप है कि यह हेट क्राइम का मामला है क्योंकि जगजीत ने अमेरिकी नागरिक को इसलिए सिगरेट का पैकेट देने से इंकार किया था क्योंकि उसने अनिवार्य पहचान पत्र नहीं दिखाया।

 जानिये, भारत मे कौन सा प्रदेश, भ्रष्टाचार में नम्बर वन- कहां सबसे कम