Breaking News

सूडान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 592 हुई

खार्तूम, सूडान में पिछले 24 घंटे के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 59 नये मामले सामने आने से इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 592 हो गई है।

सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर कहा, ” इस संक्रमण के कारण देश में पांच और लोगों की मृत्यु हुई है और मृतकों की संख्या अब बढ़कर 41 हो गई है। वहीं छह और लोगों के ठीक होने से इस जानलेवा विषाणु से निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 52 तक पहुंच गया है।”

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 18 प्रांतों में से 14 प्रांतों में कोरोना वायरस के मामले दर्ज किये गये हैं।