सूरज बडजात्या की फिल्म में काम करेंगे सलमान

मुंबई,  बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक बार फिर से सूरज बडजात्या की फिल्म में काम कर सकते हैं। सलमान ने सूरज बडजात्या के साथ मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो में काम किया है। सलमान प्रेम रतन धन पायो के बाद सूरज की फिल्म में काम करने वाले थे लेकिन चर्चा हो रही थी कि फिल्म डिब्बाबंद हो गयी है।

अब चर्चा है कि फिल्म डिब्बाबंद नहीं हुई है बल्कि फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। राजश्री प्रोडक्शन के एमडी कमल कुमार बडजात्या ने कहा कि सलमान खान के साथ फिल्म की पूरी तैयारी चल रही है। फिल्म के स्क्रिप्ट में काफी समय दिया जाता है, लिहाजा, इसे लेकर कोई चर्चा नहीं है।