सोने के दाम में बड़ी गिरावट,कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान….
February 20, 2019
नई दिल्ली,सोने के भाव में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. एक दिन में सोने की कीमतें बड़े अंतर से घट गई. आज के कारोबार में सोना 210 रुपए की गिरावट के साथ 34470 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. राष्ट्रीय राजधानी के बुलियन मार्केट में ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.
हालांकि, दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के उलट चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का बनाने वाली कंपनियों का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत हालांकि, 450 रुपये की तेजी के साथ 41,800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी.
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना मंगलवार के 1,323.80 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले बढ़कर 1,341.48 डालर प्रति औंस हो गया. चांदी भी तेजी के साथ 16.00 डालर प्रति औंस हो गई.