Breaking News

हैदराबाद पर जीत से कोलकाता की उम्मीदें कायम

दुबई, कोलकाता नाईट राइडर्स ने प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुके सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में रविवार को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।

कोलकाता ने हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन के मामूली स्कोर पर रोका और 19.4 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

कोलकाता की 13 मैचों में यह छठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर है। कोलकाता का आखिरी लीग मुकाबला शारजाह में राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा और प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए उसे यह मैच भी हर हाल में जीतना होगा। हैदराबाद को 12 मैचों में दसवीं हार का सामना करना पड़ा और वह चार अंकों के साथ तालिका में आठवें और आखिरी पायदान पर टिकी हुई है।

शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता की जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जिन्होंने 51 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 57 रन की मैच विजयी पारी खेली।वेंकटेश अय्यर के आठ और राहुल त्रिपाठी के सात रन बनाकर आउट हो जाने के बाद गिल ने नीतीश राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। गिल को सिद्धार्थ कौल ने जैसन होल्डर के हाथों 93 के स्कोर पर कैच कराया। राणा 33 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 25 रन बनाकर होल्डर का शिकार बने।

राणा का विकेट 106 के स्कोर पर गिरा लेकिन पूर्व कप्तान और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 18 रन बनाकर कोलकाता को उम्मीदें जगाने वाली जीत दिला दी।