Breaking News

होटल और रेस्तरां जैसी जगहों पर जाने वालो के लिए खुशखबरीं

 

नई दिल्ली,  सरकार जल्दी ही होटल और रेस्तरां से सेवा कर खत्म करने आदेश जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार सेवा कर खत्म करने संबंधी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सेवा कर को लेकर सरकार ने कहा था कि होटल और रेस्तरां जैसी जगहों पर बिना ग्राहकों से पूछे सेवा कर नहीं लिया जाएगा।

एक हफ्ते बाद भी, बलात्कारी संजय तिवारी घूम रहा बेखौफ, पुलिस पीड़िता को रही धमका

फजीहत के बाद भी, भाजपा का कम नही हो रहा, बाबा राम रहीम प्रेम ?

 सरकार ने इससे पहले के आदेश में कहा था कि यह ग्राहक पर निर्भर रहेगा कि वह सेवा कर देना चाहता है या नहीं। इस आदेश के बाद भी करीब 30 से 40 फीसदी होटल और रेस्तरां ग्राहकों से जबर्दस्ती पांच से दस फीसदी सेवा कर वसूल रहे हैं। सरकार ऐसे होटल और रेस्तरांओं की सूची तैयार कर रही है, जहां ग्राहकों से जबरन सेवा कर वसूला जा रहा है।

अयोध्या के संतों का भी अखिलेश यादव को मिला आशीर्वाद

जानिये, लालू यादव ने क्यों कहा-जय हो “चूहा सरकार” की

 सरकार की ओर से ऐसे होटल और रेस्तरां को नोटिस भी भेजा जाएगा। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि सेवा कर जैसी कोई चीज नहीं है। अगर रेस्तरां अब भी इसे वसूल रहे हैं, तो यह सरासर गलत है। संभव है कि सरकार सेवा कर को जल्द पूरी तरह से हटा दे।

 योगेन्द्र यादव ने एक कविता के माध्यम से, देश की वर्तमान स्थिति का कसा तंज 

अखिलेश यादव ने नोटबंदी पर किया बड़ा खुलासा, कहा कि मंहगाई अभी और बढ़ेगी