Breaking News

इंदौर जिले में कोरोना के 145 नये मामले, 2060 हुये एक्टिव केस

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 145 नये मामले आने के बाद यहाँ एक्टिव केस (उपचाररत मरीजों) की संख्या 2060 तक जा पहुंची है। उधर कल तीन मरीजों की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 328 तक जा पहुंची है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल एक लाख उननचास हजार पांच सौ चौतीस (149534) जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। जिनमें कुल संक्रमितों की संख्या 8159 है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक 5771 संक्रमित रोगियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 5478 संदेहियों को स्वस्थ पाये जाने पर छुट्टी दी जा चुकी है।