बेंगलुरू, पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहीं भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल अगले महीने होने वाली चाइना ओपन और हांगकांग ओपन सुपर सीरीज से कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति एथलीट आयोग की सदस्य बनाई गयीं सायना चोट के बाद वापिस फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रही हैं और उन्होंने कहा है कि वह 15 से 20 नवंबर तक होने वाली चाइना ओपन सीरीज तथा 22 से 27 नवंबर तक होने वाली हांगकांग ओपन सीरीज से कोर्ट पर वापसी करने के लिये तैयार हैं।
सायना ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि ढाई महीने के बाद कोर्ट पर वापसी करने जा रही हूं। मैंने चाइना और हांगकांग ओपन के लिये अपना उपलब्धता पत्र भेज दिया है। अगले तीन सप्ताह में मेरी फिटनेस में सुधार और उसके परिणामों से ही साफ हो पाएगा कि मैं इन टूर्नामेंटों में खेल सकूंगी या नहीं। सायना को घुटने में चोट लगी थी जिसकी हाल में सर्जरी हुई है। वह पिछले ढाई महीने से कोर्ट से दूर हैं। भारतीय शटलर ने रियो ओलंपिक में चोट के बावजूद हिस्सा लिया था लेकिन वह खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं थीं।