Breaking News

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर, एक करोड़ का सोना और 10 हजार डॉलर बरामद

चेन्नई,  सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु के अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर  2.6 किलोग्राम सोना और

10 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किये।

सीमा शुल्क आयुक्तालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से आये चार यात्रियों

रामनाथपुरम निवासी मोहम्मद अजहरुद्दीन ;24 और इम्तियास ;21, पुड्डुकोट्टाई निवासी अजरुथीन ;24 और अब्दुल कलाम

असथ ;23 तथा सिंगापुर से आये चेन्नई निवासी मोहम्मद इमरान खान ;30 और दुबई से आये रामनाथपुरम निवासी

मोहम्मद मंसूर अली ;30 और खान मोहम्मद ;41 को संदेह के आधार पर रोका गया।

यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया ये बड़ा तोहफा….

बछड़ी देगी गाय से ढाई गुना अधिक दूध, नई तकनीक हुई विकसित…..

पूछताछ में इन यात्रियों ने स्वीकार किया कि उन्हाेंने अपने मल द्वार में सोने का पेस्ट छुपाया हुआ है।

उनके पास से दो किलोग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये है।

इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

दो अन्य मामलों में दुबई से आये पुड्डुकोट्टाई निवासी मोहम्मद रफायदीन ;22 और कोलंबो से आये कुड्डलूर निवासी

मोहम्मद इब्राहिम ;70 के पास से 65 ग्राम सोना बरामद किया गया।

बिग बॉस 13 में ये भोजपुरी स्टार बनेंगे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स

कई शहरों के बाद अब बदलेगा हज हाउस का नाम

उन्होंने यह सोना अपनी पैंट की जेब में छुपाया था। इसके अलावा उन्होंने मल द्वार में भी सोने का पेस्ट छुपाकर रखा था।

उनके पास से कुल 678 ग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत 27 लाख रुपये है।

उनसे पूछताछ में पांच लैपटॉप, 5600 सिगरेट स्टिक बरामद की गयी जिसकी कीमत 81 हजार रुपये है।

एक अन्य घटना में रामनाथपुरम निवासी अब्दीन ;67 के पास से 10 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद किये गये।

उसने अपनी चमड़े की चप्पल में यह रकम छुपाकर रखी थी।

यूपी में 30 नवम्बर तक अधिकारियों की छुट्टी बंद

खत्म हो रहीं सरकारी नौकरियां, मंत्री बोले- 400 विभाग होंगे बंद

महात्मा गांधी के ‘हे राम’ और ‘जय श्रीराम’ में क्या फर्क है ?

केन्द्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा….

कुएं से अचानक आने लगी रहस्यमयी आवाज,डर के मारे लोगों ने छोड़ा घर

राष्ट्रपति ने ‘हड्डी-पसली तोड़ने’ की दी चेतावनी…..

पीएम मोदी की भतीजी से लूट मामले में एक गिरफ्तार, सारा सामान भी बरामद

इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा वेतन…..