मुंबई, अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि हालांकि उनके पिता पंकज कपूर बहुत अच्छे हैं, पर वह थोड़े हाइपर और ओवर-प्रोटेक्टिव हैं और यही वह चीज है, जो शाहिद नहीं चाहते कि एक पिता के तौर पर उनमें भी आए। अभिनेता की पत्नी मीरा ने अगस्त माह में अपनी पहली संतान के रूप में बेटी का स्वागत किया। कलर्स इनफिनिटी पर प्रसारित होने वाले शो वोग बीएफएफ्स में शाहिद ने अपने पिता के बारे में ये बातें कही। शाहिद के मुताबिक, मुझे लगता है कि मेरे पिता एक बेहतरीन शख्स हैं। उनके व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ बातें शनादार हैं, लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं, जिसके चलते मैं अपनी बेटी के लिए उनके जैसे पिता नहीं बनना चाहता।
फिल्म हैदर के अभिनेता ने कहा, वह बहुत अच्छे शख्स हैं और हमेशा मेरे साथ दोस्त की तरह पेश आए हैं और मैं भी इन चीजों को अपनाना चाहूंगा, लेकिन वह थोड़े हाइपर और ओवर-प्रोटेक्टिव हैं। मैं इन दो बातों को नहीं अपनाना चाहता और उम्मीद करता हूं कि मैं अपनी बेटी के साथ ऐसा नहीं करूंगा। अभिनेता ने बताया कि उनके पिता पंकज कपूर को हमेशा यह शिकायत रही है कि वह (शाहिद) उनके साथ पर्याप्त समय नहीं बिताते। ऐसे में मीशा के आने पर उन्होंने कहा कि अब मैं एक पिता की भावना को अच्छी तरह समझ सकूंगा। शाहिद जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून में नजर आने वाले हैं। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में भी काम कर रहे हैं।