भोपाल, भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 199 नए मामले सामने आने के बाद इनकी कुल संख्या 5872 हो गयी है। हालाकि इनमें से अब तक 3650 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज सुबह कोरोना के 199 नए मामले प्रकाश में अाए। इन सभी को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। इसके पहले कल 170 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5673 हो गयी थी। भोपाल में कोरोना के कारण अभी तक 160 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है। वहीं 3650 से अधिक लोगों को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया है।
भोपाल में बढ़ते प्रकरणों के बीच दस दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है, जो चार अगस्त की सुबह तक प्रभावी रहेगा। भोपाल में कोरोना का पहला मामला 20 मार्च को सामने आया था। लेकिन पिछले एक माह के दौरान काेरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है।