वाशिंगटन, अमेरिका के ओहियो प्रांत में कोरोना को लेकर अमेरिका के ओहियो प्रांत में 21 दिन का कर्फ्यू लगाया जाएगा।
ओहियो के गर्वनर माइक डे विन ने यह जानकारी दी है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “हम ओहियो में कर्फ्यू लगाने जा रहे हैं, जो गुरुवार से शुरू होगा। यह रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक 21 दिन प्रभावी रहेगा। हमे उम्मीद है कि इससे कोविड-19 की रफ्तार को कम करने मदद मिलेगी।”
उन्होंने बताया है कि कर्फ्यू जरूरी कार्यों तथा जिन लोगों को आपातकालीन तथा चिकित्सा की जरूरत है उन पर प्रभावी नहीं होगा। जनता किराने की दुकान पर जाकर खरीदारी कर सकती है। उन्होंने लोगों से एक-दूसरे के सम्पर्क में नहीं आने तथा मास्क पहनने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 1.13 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तता 2,48,400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।