Breaking News

22 आईपीएस और 13 पीपीएस अध्ािकारियांे के तबादले- उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज रात पुलिस प्रशासन मंे बडा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के 22 और प्रान्तीय पुलिस सेवा के 13 अध्ािकारियांे का तबादला कर दिया है। कई जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिये गयें हैं।
गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए डा0 हरीश चन्द्र सिंह को पीटीएस उन्नाव मंे पुलिस महानिदेशक (पीटीएस) के पद पर तैनात किया गया है। आर्थिक अपराध्ा शाखा मंे तैनात पुलिस अध्ाीक्षक वीरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव को संतकबीरनगर का नया पुलिस अध्ाीक्षक बनाया गया है। 30वीं वाहिनी गोण्डा मंे तैनात सेनानायक राजेश कृष्ण को फर्रुखाबाद का पुलिस अध्ाीक्षक बनाया गया है जबकि 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ मंे तैनात सेनानायक संतोष कुमार सिंह को एटा का वरिष्ठ पुलिस अध्ाीक्षक बनाया गया है। लखनऊ मंे तैनात पुलिस अध्ाीक्षक (यातायात) पंकज कुमार को देवरिया का पुलिस अध्ाीक्षक बनाया गया है जबकि बलरामपुर के पुलिस अध्ाीक्षक विशम्बर दयाल को इलाहाबाद पुलिस मुख्यालय मंे पुलिस अध्ाीक्षक (कार्मिक) बनाया गया है। एटा मंे तैनात वरिष्ठ पुलिस अध्ाीक्षक वैभव कृष्ण को पुलिस अध्ाीक्षक(रेलवे) मुरादाबाद जबकि बस्ती के पुलिस अध्ाीक्षक कृपाशंकर सिंह को पंकज कुमार के स्थान पर लखनऊ तैनात किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com