Breaking News

स्कूल के बाहर विस्फोट में 30 की मौत, 50 से अधिक घायल

काबुल, एक स्कूल के बाहर हुये विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग घायल हो गयें हैं।

शनिवार को अफगानिस्तान के काबुल मे एक स्कूल के बाहर हुये विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गये।

स्थानीय मीडिया के अनुसार आज दोपहर दश्त-ए-बारची क्षेत्र में सईद-उल-शुहादा स्कूल के समीप लगातार तीन विस्फोट हुये।

टोलो न्यूज के अनुसार विस्फोट उस समय हुआ जब छात्र स्कूल से वापस लौट रहे थे। अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।