कानपुर, निर्वाचन आयोग अब उन मतदाताओं को खुशखबरी देने वाला है जो मतदान के बाद भी अपने मत को लेकर भ्रमित रहते हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है जिससे मतदाता 30 सेकेंड में अपने मत की वैधता जान सकेगा। हालांकि यह व्यवस्था जनपद के आर्यनगर विधानसभा में ही पायलट प्रोजक्ट के तहत की जाएगी।
आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने मत की जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग इस बार वोटर वेरीफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन ला रहा है। जिससे मतदाता मत करने के बाद 30 सेकेंड में यह जान सकेगा कि मेरा मत मेरे पसंद के प्रत्याशी को पड़ा है या अन्य को। हालांकि इस बार यह योजना विस्तृत रूप में नहीं होगी। जनपद के एक ही विधानसभा में इसे पायलट प्रोजक्ट के तहत प्रयोग किया जाएगा। सकारात्मक परिणाम आने के बाद आगामी चुनावों में विस्तृत रूप दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी समीर वर्मा ने बताया कि इस योजना के लिए आर्यनगर विधानसभा को चुना गया है। इसके लिए पश्चिम बंगाल से 1028 मशीनें आ चुकी है जो श्रमजीवी महिला हॉस्टल के जिला निर्वाचन दफ्तर के गोदाम में रखवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं को भ्रम रहता है कि मत मनपसंद प्रत्याशी को पड़ा है या नहीं। इसके लिए अब मतदाता पीठासीन अधिकारी से यह मांग कर सकता है कि मैं अपने मत को जानना चाहता हॅूं, तो पीठासीन अधिकारी वीवीपीएटी मशीन से मतदाता को मत की जानकारी दे सकता है। हालांकि मशीन से जो रशीद निकलेगी वह 30 सेकेंड बाद स्वतः मशीन में चली जाएगी, जिससे मतदान की गोपनीयता बनी रहेगी।