Breaking News

31 तक न्यायालय में वर्चुअल सुनवाई, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश

रांची, झारखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पाबंदियों को 31 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश जारी किया था लेकिन अब राज्य के न्यायालय में होने वाली सुनवाई को भी 31 जनवरी तक वर्चुअल मोड में चलाने का फैसला लिया गया है।

इसे लेकर झारखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने राज्य के सभी न्यायालयों को आदेश जारी कर दिया है।

जारी अधिसूचना में बताया गया है कि पूर्व में जारी गाइडलाइन के तहत राज्य के सभी न्यायालय में पूर्व में चल रहे वर्चुअल मोड सुनवाई को 31 जनवरी तक बढ़ाया जाता है। अब जिले में भी वर्चुअल मोड में सुनवाई होगी।