Breaking News

अजमेर में 31 कोरोना संक्रमित मिले

अजमेर, राजस्थान में अजमेर जिले में आज 31 कोरोना संक्रमित मिले जिनमें सर्वाधिक नसीराबाद के है।

चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार इसके अलावा ब्यावर, मांगलियावास, पुष्कर, नागौर तथा दौराई क्षेत्र से भी पोजिटिव मरीज सामने आए है। अजमेर शहर के कई क्षेत्रों में पोजिटिव मरीज मिल रहे हैं। इनमें चंद्रवरदाई नगर, पहाड़गंज, केसरगंज, सेठी कॉलोनी, फाईसागर, आदर्श नगर, सुंदर विलास, महावीर कॉलोनी और हरिभाऊ उपाध्याय नगर क्षेत्र ऐसे हैं जहां से आए दिन पोजिटिव मरीज मिल रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि अब तक अजमेर जिले में 2275 मरीज पोजिटिव आ चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में पांच मरीजों की मृत्यु भी हुई है। सुबह ब्यावर के नंद नगर क्षेत्र के 65 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हुई तथा अजमेर शहर के वार्ड नंबर एक के 64 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हुई। इन्हें आज तड़के सुबह 3:30 बजे जेएलएन अस्पताल लाया गया था जहां चार बजे इन्होंने दम तोड़ दिया।

उधर, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से ब्यावर में बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए कर्फ्यू लगाए जाने की मांग की है।