ब्रिटेन में कोरोना से 31 हजार लोगों की मौत

लंदन, ब्रिटेन में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप से स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 626 लोगों की मौत के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या 31,241 हो गयी है।

पर्यावरण सचिव जॉर्ज उसतिस ने शुक्रवार को बताया कि यह सभी आंकड़े अस्पतालों, घरों तथा अन्य चिकित्सिक जगहों पर भर्ती संक्रमितों की संख्या को मिला कर है। कोरोना वायरस के कारण ब्रिटेन में अमेरिका के बाद सर्वाधिक मौते हुयी है।

इटली में पिछले 24 घंटों के दौरान 243 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30,201 हो गयी है जबकि स्पेन अब तक अब तक 2,22,857 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 26299 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button