Breaking News

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, 170 आतंकवादी ढेर

काबुल, अफगानिस्तान में पिछले 48 घंटों के दौरान तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बल (एएनडीएसएफ) की सिलसिलेवार कार्रवाई में 172 आतंकवादी मारे गये हैं।

अफगानी रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

अफगानी सेना के मुताबिक नांगरहार , कंधहार, फरयाब, निमरुज, बदख्शां और तखार प्रांतों में एएनडीएसएफ की ओर से छेड़े गये अभियान में 172 तालिबान आतंकवादी मारे गये जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं। मृत आतंकवादियों में तालिबान समूह के कमांडरों में से एक कारी रहमतुल्ला भी शामिल है।

अभियान के दौरान काफी संख्या में हथियार बरामद किये गये और बहुत से शक्तिशाली विस्फोटकों को निष्क्रिय किया गया।

अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता में शांति प्रक्रिया सितंबर-2020 में शुरू हो गयी थी, लेकिन नतीजा सिफर रहा है। वहीं पिछले कुछ महीनों से देश में हिंसा की घटनाएं बढ़ी है।