40 कॉलेजों के 3500 स्टूडेंट्स आज से दिखाएंगे अपना टैलेंट

jld-c2736508-largeस्पीकर कंवरपाल गुर्जर करेंगे समारोह का शुभारंभ

डीएवीगर्ल्सकॉलेज में रविवार को 3500 प्रतिभागी अपनी कला संस्कृति से रूबरू करवाएंगे। जोन के युवा महोत्सव 40 कॉलेजों के विद्यार्थी भाग लेंगे। महोत्सव का शुभारंभ विस स्पीकर कंवरपाल करेंगे, जबकि विधायक घनश्याम दास अरोड़़ा वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह जानकारी कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुषमा आर्य ने दी। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव के लिए चार स्टेज बनाए गए हैं। पहले स्टेज को झंकार, दूसरे को अभिव्यक्ति, तीसरे को संगम तथा चौथे को हरियाणवी कला मंच नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन शाम के सत्र में कुवि के वीसी हरदीप कुमार पहुंचेंगे।

जगाधरी. रविवारसे तीन दिन के लिए यूथ फेस्टीवल शुरू होगा। इसको लेकर विभिन्न कॉलेज में स्टूडेंट्स तैयारी में लगे रहे। डीएवी गर्ल्स कॉलेज में प्रेक्टिस करती छात्राएं। (दाएं) एमएलएन कॉलेज यमुनानगर भंगड़े की तैयारी करते युवा।

Related Articles

Back to top button