Breaking News

हिन्दू सेना के विरोध मे केरल सदन दोबारा परोसेगा बीफ

दिल्ली स्थित केरल सदन की कैंटीन में गोमांस परोसे जाने की शिकायत के बाद पुलिस पहुंचने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। घटना के विरोध में केरल के सांसदों ने गेस्ट हाउस के बाहर प्रदर्शन किया। केरल सदन ने बुधवार को दोबारा से भैंस का मीट परोसने का फैसला किया है। केरल हाउस ने यह साफ किया है कि उसके मेन्यू में बीफ का मतलब भैंसे के मीट से है, गोमांस से नहीं। सोमवार शाम करीब 4.31 बजे केरल सदन के कैंटीन में बीफ परोसे जाने के बारे में पीसीआर कॉल आई थी। शिकायत हिंदू सेना के नेता विष्णु गुप्ता ने की थी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत स्पॉट पर पहुंच गई। पिछले हफ्ते ही हिंदू सेना ने जम्मू-कश्मीर के एमएलए इंजीनियर राशिद द्वारा बीफ पार्टी दिए जाने के विरोध में उनके चेहरे पर स्याही पोत दी थी। राशिद दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, जिस दौरान उनके ऊपर स्याही डाली गई।