बिग बॉस 13 में ये भोजपुरी स्टार बनेंगे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स
October 16, 2019
नई दिल्ली,टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस अपने कंटेंट की वजह से हमेशा ही चर्चा में बना रहता है. आए दिन शो के कंटेस्टेंट आपस में लड़ते-झगड़ते नजर आते हैं. अभी हाल ही में इस शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. 1 महीने बाद बिग बॉस का फिनाले होने वाला है और इस फिनाले की रेस में आगे जाने के लिए कंटेस्टेंट्स ने अपनी कमर कस ली है.
अब तीसरे हफ्ते में भी कोई दो कंटेस्टेंट्स एविक्ट होंगे. पहले फिनाले के बाद शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी. इस बीच मुंबई मिरर की रिपोर्ट है कि भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को बिग बॉस की टीम ने पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के लिए अप्रोच किया है.
मजेदार बात ये है कि लंबे समय से खेसारी लाल यादव के सीजन 13 में पार्टिसिपेट करने की खबरें हैं. लेकिन वर्क कमिटमेंट्स की वजह से खेसारी लाल यादव की एंट्री लेट हो गई. रिपोर्ट्स हैं कि खेसारी लाल यादव सलमान खान के शो में 25 अक्टूबर को एंट्री करेंगे.