रांची टेस्ट के लिए ये है भारतीय टीम, जानिये कौन हुआ शामिल और कौन बाहर
October 18, 2019
रांची, बाएं हाथ के प्रतिभाशाली स्पिनर शाहबाज नदीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के शुक्रवार को बाएं कंधे में दर्द की शिकायत करने के बाद शाहबाज को टीम में शामिल किया। बिहार में जन्मे 30 वर्षीय शाहबाज ने अभी तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 424 विकेट लिए हैं। वह घरेलू क्रिकेट में झारखंड की तरफ से खेल रहे हैं।