बीएचयू में शिक्षक भर्ती में भारी अनियमिता,एससी व ओबीसी छात्रों ने दिया धरना
October 21, 2019
वाराणसी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनियमिता बरतने का आरोप लगाते हुए बहुजन एवं ओबीसी संघर्ष समिति ने धरना देकर पिछले दिनों हुए साक्षात्कार को तत्काल रद्द करने की मांग की।
बीएचयू परिसर के कुलपति आवास एवं होलकर भवन के पास धरने पर बैठे आंदोलनकारियों का आरोप है कि विश्वविद्याल में शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित साक्षात्कार में प्रशासन द्वारा पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने के कारण अन्य पिछड़ी जाति , अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के नेट उत्तीर्ण अभर्थियों का चुनाव नहीं हुआ।
आंदोलनकारियों में शामिल प्रमोद कुमार ने बताया कि 14 अक्टूबर को भी समिति की ओर से धरना दिया गया था। तब विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने उनकी साक्षात्कार रद्द करने समेत तमाम मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था लेकिन एक सप्ताह बाद भी उस पर अमल नहीं किया गया। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।