मथुरा, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव दिवाली के मौके पर यूपी के वृंदावन में हैं.
यहां तेज प्रताप बीमारों को देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे.
पिता लालू प्रसाद यादव की तरह सुर्खियों में रहने वाले तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने नए लुक और कार्य को लेकर सुर्खियों में हैं.
मथुरा में तेज प्रताप यादव के साथी लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने बताया कि
लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले रमेश बाबा की यात्रा के दौरान कई श्रध्दालु बीमार हो गए थे.
सभी बीमार श्रद्धालु इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं.
शनिवार को बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप बीमारों को देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे.
उन्होंने सभी मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही डॉक्टरों से भी उनकी हालत के बारे में जानकारी ली.
लक्ष्मण प्रसाद की मानें तो इस दौरान तेज प्रताप ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस वक्त लोग यमुना का पानी नहीं, दिल्ली का केमिकल पी रहे
हैं.
साफ-सफाई के नाम पर धोखा दिया जा रहा है.
यात्रियों के स्नान और आचमन करने से ही बीमारियां फैल रही हैं.
सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही यमुना पर ध्यान नही दिया गया तो वह रमेश बाबा के यमुना आंदोलन में कूद पड़ेंगे.