अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह की सरगना साधना पटेल सहित 6 डकैत गिरफ्तार
News85WebNovember 17, 2019
arest
सतना, अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह की सरगना साधना पटेल सहित 6 डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साधना पर पर 30 हजार रुपए का इनाम था। मध्यप्रदेश मे साधना के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज है।
पुलिस की विशेष गठित टीम ने डकैत साधना पटेल को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर की एक बंदूक बरामद की है।
एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि डकैत बबुली कोल गैंग का सफाया होने के बाद एमपी पुलिस के रड़ार पर साधना पटेल आ गई थी। पिछले एक वर्ष से साधना ने बीहड़ को छोड़ दिल्ली, मऊरानीपुर आदि शहरों में रह रही थी। साधना पटेल के मझगवां थाना क्षेत्र के कडियन मोड के जंग में मौजूद होने की जानकारी मुखबिर से मिली थी।
टीमों ने कडियन मोड के जंगल में घेराबंदी की। पुलिस को देखकर साधना पटेल ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीमों ने घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर देशी राइफल, चार कारतूस, 21 खोखा व झोले में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।