चुनावी बांड के मुद्दे पर, बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार
November 21, 2019
नयी दिल्ली, चुनावी बांड के मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि ‘पराजित और असंतुष्ट भ्रष्ट नेताओं का गठबंधन’ नहीं चाहता कि साफ-स्वच्छ, कर चुकाया गया पारदर्शी धन चुनाव में लगाये जाएं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चुनावी बांड चुनावी राजनीति में ईमानदार धन लाया है। चुनावी बांड के खिलाफ शोर मचाने वाले लोग काला धन के इस्तेमाल से फले -फूले और चुनावों के दौरान इसके इस्तेमाल में यकीन रखते हैं।’’
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर नरेंद्र मोदी सरकार ने 2,000 रुपये से ज्यादा के चंदे पर प्रतिबंध लगा दिया ।