Breaking News

बड़े कारोबारी साैदे नहीं होने की आशंका में, शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ

मुंबई,  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान बड़े कारोबारी साैदे नहीं होने की आशंका में हुयी मुनाफावूसली के कारण शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ। हालांकि छोटी और मझौली कंपनियों में रही तेजी ने गिरावट को काफी हद तक नियंत्रित करने का काम किया।

बीएसई का सेंसेक्स 152.88 अंक गिरकर 41323 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 45.05 अंक उतरकर 12080.45 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत बढ़कर 15694.41 अंक पर और स्मॉलकैप 0.51 प्रतिशत उठकर 14746.52 अंक पर रहा।

बीएसई में बढ़त में रहने वाले समूहों में धातु 0.90 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.55 प्रतिशत, पावर 0.34 प्रतिशत, बैकिंग 0.34 प्रतिशत और वित्त 0.23 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में एनर्जी 0.95 प्रतिशत, आइटी 0.75 प्रतिशत, सीडी 0.68 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.78 प्रतिशत अौर टेक 0.58 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2689 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1277 लाल निशान में जबकि 1242 हरे निशान में रहीं और 170 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले।

यूरोप के प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे जबकि एशिया में चीन और जापान को छोड़कर सभी प्रमुख सूचकांक गिरकर बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.84 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.34 प्रतिशत की बढ़त में रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.03 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.24 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.17 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.67 प्रतिशत की गिरावट में रहा।