महोबा, उत्तर प्रदेश में महोबा के कबरई इलाके में मंगलवार को एक युवक कर शव बरामद किया गया ।
पुलिस उपाीक्षक जटाशंकर राव ने यहां कहा कि युवक का शव किराना व्यावसायी राजा राम गुप्ता की दुकान के बाहर बरामद किया गया । युवक की पहचान संग्राम सिंह
के रूप में हुई है ।
पीिवार वालों का कहना है कि वो लंबे समय से बीमार था । शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है ।
Back to top button