Breaking News

शेयर बाजार ने कुछ यूं किया , वित्तीय वर्ष 2019-20 को अलविदा

मुंबई, भारतीय शेयर बाजार ने  वित्तीय वर्ष 2019-20 को कुछ अलग अंदाज मे अलविदा कह दिया ।

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को साढ़े तीन प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ वित्त वर्ष

2019-20 को अलविदा कहा।

टीवी चैनल की खबर का खंडन करते-करते, बता गये कोरोना पीड़ित IAS अफसर की पहचान

बीएसई का सेंसेक्स आज 1,028.17 अंक यानी 3.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,468.49 अंक पर बंद हुआ। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’

का संक्रमण दुनिया भर में फैलने से पिछले दो महीने से जारी दबाव के कारण पूरे वित्त वर्ष के दौरान इसमें 9,204.42 अंक (23.80 प्रतिशत)

की गिरावट रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 316.65 अंक यानी 3.82 फीसदी की बढ़त में 8,597.75 अंक पर रहा और इस प्रकार पूरे वित्त वर्ष के

दौरान यह 3026.15 अंक (26.03 प्रतिशत) लुढ़क गया।

निजामुद्दीन धार्मिक कार्यक्रम में शामिल, सैकड़ों लोगों की हो रही इस प्रदेश में तलाश

मझौली और छोटी कंपनियों में अपेक्षाकृत कम तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 2.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,569.93 अंक पर और

स्मॉलकैप 2.98 प्रतिशत की बढ़त में 9,608.92 अंक पर बंद हुआ।

इसके बावजूद वित्त वर्ष के दौरान मिडकैप 4,909.69 अंक (31.71 प्रतिशत) और स्मॉलकैप 5,418.44 अंक (36.06 प्रतिशत) की गिरावट में

रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से विदेशी शेयर बाजारों के साथ ही घरेलू स्तर पर भी मजबूती दर्ज की गयी।

बीएसई के तेल एवं गैस समूह में पौने नौ फीसदी और ऊर्जा समूह में करीब आठ फीसदी की तेजी रही।

ओलंपिक की नयी तारीखों की घोषणा के बाद, जानिये क्या हाल है भारतीय टीमों का?

एफएमसीजी, धातु, बुनियादी वस्तुयें, यूटिलिटीज और स्वास्थ्य समूहों के सूचकांक भी तीन से छह फीसदी तक चढ़े। सेंसेक्स में आईटीसी,

रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के साथ बैंकिंग तथा वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों ने भी बढ़त में योगदान दिया।

सेंसेक्स 854.62 अंक की मजबूती के साथ 854.62 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखा गया।

इसका दिवस का निचला स्तर 28,667.36 अंक और निचला स्तर 29,770.88 अंक रहा।

अंत में यह गत दिवस की तुलना में 3.62 फीसदी ऊपर 29,468.49 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,452 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ।

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में तैनात एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

इनमें 1,524 के शेयर तेजी में और 771 के गिरावट में रहे जबकि 157 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित

रहे।

निफ्टी 248.25 अंक की तेजी के साथ 8,529.35 अंक पर खुला।

इसका दिवस का निचला स्तर 8,358 अंक और उच्चतम स्तर 8,678.30 अंक रहा।

अंत में यह 3.82 अंक की तेजी के साथ 8,597.75 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 50 में से 40 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और शेष 10 में बिकवाली का जोर रहा।

लॉकडाउन के बीच मौसम ने खड़ी की बड़ी परेशानी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी