Breaking News

दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में तैनात एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

नई दिल्ली,  दिल्ली के एक और मोहल्ला क्लीनिक में तैनात डॉक्टर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है.

यह डॉक्टर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में तैनात था. बीते कई दिनों से क्लीनिक में मरीजों का इलाज कर रहा था.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन की तरफ से एक नोटिस चस्पा किया गया है.

लूट के आरोप मे सेना का एक कर्मी सहित चार गिरफ्तार

नोटिस में कहा गया है कि जिन लोगों ने 12 से 20 मार्च तक इस मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराया है या

फिर किसी को चेकअप के लिए लाए थे, ऐसे सभी लोग घर में ही सेल्फ क्वारेंटाइन हो जाएं.

अगर इस दौरान किसी को भी कोई परेशानी आती है, तो वे नोटिस में दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

1 अप्रैल यानि मूर्ख दिवस को लेकर पुलिस ने दिये कड़े निर्देश

कुछ दिनों पहले जब दिल्ली के मौजपुर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, तो यहां करीब 800 लोगों को सेल्फ क्वारेंटाइन रहने

के निर्देश दिए गए थे. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इस मोहल्ला क्लीनिक में भी यह आंकड़ा 800 या उससे अधिक हो सकता है.

शराब की दुकानें बंद होने से कई लोगों ने आत्महत्या की