Breaking News

सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं को दिए ये निर्देश

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों को कहा है कि कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था का संकट गहरायेगा और लोगों की मुश्किल बढ़ेगी, इसलिए उन्हें जनता की परेशनी दूर करने के लगातार प्रयास करने हैं।

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पहले से ही सुस्त है और लॉक डाउन के कारण इस पर बहुत ही ज़्यादा असर पड़ने वाला है, इसलिए साफ नजर आ रहा है कि आने वाले दिनों में देश मे लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इन परिस्थितियों का सामना करने के लिए हम सबको तैयार रहकर जनता के दुख में, जनता का साथ देना होगा और उनकी परेशानियों को दूर करने का पूरा प्रयास करने होंगे।

श्रीमती गांधी ने शुक्रवार को यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए कहा, “मैंने और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठियां लिख कर कुछ सुझाव भी दिए हैं। आशा है कि सरकार इस चुनौती का सामना करने के लिए योजना बनायेगी। सबसे ज्यादा पीड़ा और परेशानी गरीबों, किसानों और मज़दूरों को हो रही है।”

उन्होंने प्रदेश अध्यक्षों से उनके प्रदेशों में कोरोना वायरस के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी ली और कहा कि इस बात पर ध्यान देना है कि पार्टी किस तरह से इस लड़ाई में और ज़्यादा योगदान दे सकती है।